अगर लोकसभा चुनावों के नतीजे नोटा (नॉन ऑफ दी अबव) के पक्ष में आते हैं तो क्या होगा? दरअसल इस मामले में एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 अप्रैल को चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। इस याचिका में यह मांग की गई थी कि नतीजे नोटा के पक्ष में आने के मद्देनजर ऐसे नियम बनाए जाए कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में नतीजों को अमान्य घोषित कर दिया जाए और उस निर्वाचन क्षेत्र में फिर से चुनाव कराए जाएं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है।