उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पांचवें चरण की वोटिंग से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की दो सबसे ताकतवर जांच एजेंसियों की उपयोगिता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी बंद होने चाहिए, क्योंकि ये गैरजरूरी हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। इन दोनों एजेंसियों पर गलत इस्तेमाल के आरोप लगते रहे हैं। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ इन दोनों एजेंसियों का इस्तेमाल करती है।