Get App

J&K Assembly Elections 2024: BJP ने जारी की 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, PM मोदी और CM योगी समेत ये नेता संभालेंगे प्रचार की कमान

J&K Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार 26 अगस्त को सुबह राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की, लेकिन कुछ ही घंटों में इसे वापस ले लिया। भारतीय जनता पार्टी ने अब आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट जारी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 5:12 PM
J&K Assembly Elections 2024: BJP ने जारी की 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, PM मोदी और CM योगी समेत ये नेता संभालेंगे प्रचार की कमान
J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में इस साल तीन चरणों में मतदान होगा

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार (26 अगस्त) को 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 16 विधानसभा क्षेत्रों और जम्मू क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितंबर को मतदान होगा। पार्टी की ओर से जारी पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। जबकि इसके कुछ ही देर बाद जारी दूसरी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई। इससे पहले, पार्टी की ओर से तीनों चरणों के लिए कुल 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम थे।

हालांकि, बाद में दूसरे और तीसरे चरण के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट वापस ले ली गई। फिर सिर्फ पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की गई। इस बीच, जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय में वापस ली गई लिस्ट में जारी कुछ नामों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप ने प्रदर्शन और नारेबाजी भी की।

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींदर रैना ने जहां शुरुआती लिस्ट पर नाराजगी को तवज्जो नहीं दी। वहीं विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि मेहनती कार्यकर्ताओं की जगह 'पैराशूट उम्मीदवारों' को चुना गया।

पहले चरण के लिए 16 उम्मीदवारों की लिस्ट में तीन पूर्व विधायक और एक महिला उम्मीदवार शगुन परिहार शामिल हैं। शगुन के पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिहार बंधु बीजेपी से जुड़े थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें