कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय (Justice Abhijit Gangopadhyay) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जस्टिस गंगोपाध्याय ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है। उसकी एक-एक कॉपी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ एवं कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम को भेजी हैं। जस्टिस गंगोपाध्याय मंगलवार सुबह हाई कोर्ट में अपने चैंबर में पहुंचे जिसके बाद उनकी ओर से त्यागपत्र भेजा गया।