देश में लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के लिए मतदान किया जा चुका है। वहीं अब एक्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं। शुरुआत में कर्नाटक से आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें एनडीए को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। News18 Exit Poll में कर्नाटक में एनडीए को 23-26 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं कांग्रेस और INDI गठबंधन के 10 सीटों का आंकड़ा भी पार न कर पाने का अनुमान जताया गया है। साथ ही कर्नाटक में बीजेपी को 50% से ज्यादा का वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है।