जनता दल (सेक्युलर) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत शिवमोगा और रायचुर में दिए गए उनके भाषणों को लेकर की गई है। शिवमोगा और रायचुर में पांचवें चरण के तहत 20 मई को वोटिंग हुई। जेडी (एस) ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया।