Get App

Lok Sabha Chunav 2024: केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने BJP पर साधा निशाना, कहा-वामदल इस बार भाजपा को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे

Lok Sabha Chunav 2024: केरल के मुख्यमंत्री ने पी विजयन ने कहा कि BJP देश में खतरनाक पॉलिसी लागू कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वामदल यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे की राज्य में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिले। केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। इन सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। केरल की ही वायनाड सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2024 पर 6:38 PM
Lok Sabha Chunav 2024: केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने BJP पर साधा निशाना, कहा-वामदल इस बार भाजपा को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे
विजयन ने कहा कि हम एक चीज साफ कर देना चाहते हैं। वह यह है कि बीजेपी को न सिर्फ केरल की सभी 20 सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा बल्कि वे किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे पायदान पर आने में भी नाकाम रहेगी।

Lok Sabha Chunav 2024: केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने 6 अप्रैल को BJP पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि वामदल दक्षिण के इस राज्य में भाजपा को संप्रदाय आधारित राजनीति करने और राज्य में पैर जमाने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वामदल यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे की राज्य में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिले। बता दें कि केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। यहां 26 अप्रैल को मतदान होंगे। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल सहित दक्षिण की लोकसभा सीटों पर बड़ा दांव लगाया है। जानकारों का कहना है कि अगर बीजेपी को लोकसभा चुनावों में 370 से ज्यादा सीटें और एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतनी है तो दक्षिणी राज्यों के मतदाताओं का समर्थन हासिल करना होगा।

वामदल बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंग

केरल में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि संघ परिवार ने देश के सामने जो चुनौती पेश की है, उसका सामना करने से वामदल पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि वाम दल बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम यह चुनाव भाजपा को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने के मकसद से लड़ रहे हैं। हमने राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी विरोधी मोर्चा से हाथ मिलाया है।"

बीजेपी केरल में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें