प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों पर जमकर निशाना साधा है, जो भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों पर होने वाली कार्रवाई को लेकर हो-हल्ला मचाते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को 'खान मार्केट गैंग' बताया। उनका आरोप लगाया कि ऐसे लोग इन बड़ी मछलियों को कानून के शिकंजे से बचाने के लिए फर्जी कहानी गढ़ते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि पहले की सरकारों के उलट अब बड़ी मछलियों पर कार्रवाई हो रही है और इससे उनके आकाओं को दिक्कत हो रही है।