कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व IAS अधिकारी पीएल पुनिया अपने बेटे तनुज पुनिया को राजनीति में स्थापित कर देना चाहते हैं। वैसे वो ये कोशिश कई बार कर चुके हैं। तनुज पुनिया विधानसभा चुनाव भी कई बार लड़े और हारे भी। इस बार पीएल पुनिया ने खुद लोकसभा चुनाव न लड़ कर तनुज पर ही दांव लगाया है। क्या होगा चुनाव में? क्या पीएल पुनिया की मंशा पूरी हो जाएगी या भाजपा उनके राह में रोड़ा बन जाएगी? चुनाव कठिन है, यह बात पी एल पुनिया भी जानते हैं और यहां के मतदाता भी।