Get App

Poll of Polls 2024: ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को 350 से ज्यादा सीट, 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहा I.N.D.I.A.

एग्जिट पोल में कर्नाटक और महाराष्ट्र में NDA के प्रभुत्व और केरल में वाम नेतृत्व वाले गठबंधन की हार की भी भविष्यवाणी की गई है। बंगाल में, एग्जिट पोल ने पिछली बार 22 सीट की तुलना में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन की भविष्यवाणी की।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2024 पर 11:54 PM
Poll of Polls 2024: ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को 350 से ज्यादा सीट, 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहा I.N.D.I.A.
Poll of Polls 2024: ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को 350 से ज्यादा सीट

Lok Sabha Chunav 2024 Poll of Polls : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल आ चुके हैं। एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनने जा रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। जबकि विपक्षी गठबंधन 200 आंकड़ा छूता भी नजर नहीं आ रहा है। News18 मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA के 355 से 370 सीटें जीतने का अनुमान जबकि I.N.D.I.A. सिर्फ 125 से 140 सीटों पर सिमट सकत है।

इसके अलावा सात एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की गई है - रिपब्लिक भारत- पी मार्क ने 359, इंडिया न्यूज- डी-डायनेमिक्स ने 371, रिपब्लिक भारत- मैट्रिज ने 353 से 368, दैनिक भास्कर 281 से 350, न्यूज नेशन 342 से 378, इंडिया टीवी- CNX 362 से 392 और जन की बात 362 से 392 सीटें दे रहा है।

एग्जिट पोल में कर्नाटक और महाराष्ट्र में NDA के प्रभुत्व और केरल में वाम नेतृत्व वाले गठबंधन की हार की भी भविष्यवाणी की गई है। बंगाल में, एग्जिट पोल ने पिछली बार 22 सीट की तुलना में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन की भविष्यवाणी की। कम से कम तीन एग्जिट पोल में कहा गया है कि लोकसभा सीटों के मामले में बीजेपी, अब बंगाल में सबसे बड़ी पार्टी होगी।

Lok Sabha Chunav 2024 Poll of Polls: किस एग्जिट पोल में कितनी सीट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें