Get App

Lok Sabha Election Phase 6: छठे चरण के लिए 58 सीटों पर थमा चुनावी शोर, इन दिग्गजों की दांव पर लगी किस्मत

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6: प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब और हरियाणा में एक-एक रैली की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि गाय के दूध देने से पहले ही उसके घटक दलों में ‘घी’ को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है। मोदी ने दोहराया कि जब तक वह जीवित हैं, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2024 पर 9:10 PM
Lok Sabha Election Phase 6: छठे चरण के लिए 58 सीटों पर थमा चुनावी शोर, इन दिग्गजों की दांव पर लगी किस्मत
Lok Sabha Election Phase 6: छठे चरण के लिए 58 सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट समेत छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। राष्ट्रीय राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर शनिवार को मतदान होगा। अब तक 25 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों और 543 में से 428 सीट पर मतदान पूरा हो चुका है। अंतिम चरण के तहत मतदान एक जून को होना है और मतगणना चार जून को होगी।

छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में ओडिशा के संबलपुर से BJP के धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार, सुल्तानपुर से भाजपा की मेनका गांधी, अनंतनाग-राजौरी से PDP की महबूबा मुफ्ती, पश्चिम बंगाल के तमलुक से बीजेपी के अभिजीत गंगोपाध्याय, करनाल से मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं।

प्रचार के आखिरी दिन PM मोदी भरा जोश

प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब और हरियाणा में एक-एक रैली की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि गाय के दूध देने से पहले ही उसके घटक दलों में ‘घी’ को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है। मोदी ने दोहराया कि जब तक वह जीवित हैं, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें