Lok Sabha Election Phase 3 Voting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत गुजरात के अहमदाबाद में वोट डाला। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी थे। वोटिंग शुरू होने से पहले सुबह पीएम मोदी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।'