Get App

मायावती से दूर हुआ बहुजन समाज! इंडिया गठबंधन पर शिफ्ट हुआ सारा वोट, दलित बहुल सीटों पर BJP को भारी नुकसान

Lok Sabha Chunav Result 2024: देश की कुल 543 लोकसभा सीट में से 160 सीट ऐसी हैं, जहां दलित मतदाता का असर ज्यादा हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो, जो दलित बहुल हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं, इन हैं देश इन दलित बहुल सीटों पर और जानते हैं पिछले कुछ चुनाव में दलितों रिझाने में किस पार्टी को कितनी कामयाबी मिली है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 17, 2024 पर 7:00 AM
मायावती से दूर हुआ बहुजन समाज! इंडिया गठबंधन पर शिफ्ट हुआ सारा वोट, दलित बहुल सीटों पर BJP को भारी नुकसान
Lok Sabha Chunav 2024 Result: मायावती से दूर हुआ बहुजन समाज! इंडिया गठबंधन पर शिफ्ट हुआ सारा वोट

इस बार के लोकसभा चुनाव के नतीजे राजनीति में एक बहुत बड़े बदलाव की ओर इशारा करते हैं। इन परिणाम ने भारतीय राजनीति में हुए जातिगत मंथन को उजागर कर दिया है। चुनाव नतीजों ने न केवल SC/ST/OBC/EBC/अल्पसंख्यकों के नए जाति समीकरणों का खुलासा किया है, बल्कि राजनीतिक स्पेक्ट्रम में एक नए दलित-बहुजन समीकरण को भी जन्म दिया है। देश की कुल 543 लोकसभा सीट में से 160 सीट ऐसी हैं, जहां दलित मतदाता का असर ज्यादा हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो, जो दलित बहुल हैं। इस बार दलितों का साथ NDA को नहीं मिला, तभी तो बीजेपी के नेतृत्व वाले इस गठबंधन को दलित बहुल वाली 37 सीटों का नुकसान हुआ और वो 60 सीटों पर जीती।

वहीं अगर के इंडिया गठबंधन की बात करें, तो दलितों का साथ विपक्ष को खूब अच्छे से मिला है। क्योंकि 95 दलित बहुल सीटों पर विपक्ष के गठबंधन की जीत हुई और उसे इस चुनाव में 55 सीटों की बढ़त मिली है।

बड़ी बात ये है कि उत्तर प्रदेश और देशभर में दलितों की सबसे बड़ी नेता मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी का इस बार उनके ही कोर वोटर ने साथ छोड़ दिया और वो ज्यादा से ज्यादा इंडिया गुट की ओर चला गया।

बड़ी बात ये है कि BSP  को पूरे देश में महज 2.04 फीसदी वोट मिला। वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए, तो UP में मायावती ने 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया था। बसपा को 9.39 फीसदी वोट मिले, लेकिन एक भी सीट नहीं निकाल पाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें