Get App

Lok Sabha Chunav: टिकट कटने के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने उतरे वरुण गांधी, मां मेनका गांधी के लिए मांगे वोट

Lok Sabha Election 2024: सुलतानपुर से लगातार दूसरी बार सांसद बनने के लिए कोशिश कर रहीं मेनका ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा, ‘‘वरुण गांधी यहां हैं और वह आज 15-20 बैठक करेंगे। उनके प्रचार से हमें निश्चित रूप से फायदा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2024 पर 12:24 AM
Lok Sabha Chunav: टिकट कटने के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने उतरे वरुण गांधी, मां मेनका गांधी के लिए मांगे वोट
Lok Sabha Chunav: टिकट कटने के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने उतरे वरुण गांधी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और पीलीभीत से निवर्तमान सांसद वरुण गांधी बृहस्पतिवार को सुलतानपुर से पार्टी उम्मीदवार अपनी मां मेनका गांधी के पक्ष में प्रचार करने के लिए यहां पहुंचे। सुलतानपुर सीट पर प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वरुण ने जनता के साथ उनकी मां के आत्मीय रिश्ते का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "देश में हर जगह चुनाव हो रहे हैं... लेकिन देश में एक ऐसा इलाका है, जहां लोग अपने सांसद को सांसद जी, मंत्री जी या उनके नाम से नहीं बुलाते बल्कि क्षेत्र के लोग उन्हें माता जी कहकर बुलाते हैं।’’

वरुण ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार आप लोग सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। किसी से कोई बैर नहीं है, यहां पर जितने लोग हैं सब मेरे हैं। जब मैं सुलतानपुर पहली बार आया तब मुझे अपने पिताजी की खुशबू महसूस हुई लेकिन आज मुझे यह कहने पर गर्व हो रहा है कि मैं अपनी मातृभूमि में आ गया हूं ।’’

मैं अपना फोन नंबर देकर जा रहा हूं: वरुण गांधी

उन्होंने कहा कि सुलतानपुर के लोगों के परिवार पर कोई संकट आए तो वह अपने आप को अकेला न समझें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें