हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव में सभी 10 की 10 सीटें जीती थीं। इस बार भी पार्टी ने जीत के इस रिकॉर्ड को दोहराना के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब पार्टी का इस राज्य में खाता तक नहीं खुलता था। ये वो वक्त था, जब बीजेपी के पास हरियाणा में न तो चुनावी एजेंट बनने के लिए कार्यकर्ता होते थे और न ही संसाधन। आज बीजेपी के पास सब कुछ है। प्रदेश में भी सरकार है और केंद्र में भी सरकार है। कभी किराए के भवन से राजनीति करने वाली पार्टी के पास आज खुद का आलीशान दफ्तर भी है।