Get App

किराए के भवन में हरियाणा BJP के प्रभारी बनकर आए थे नरेंद्र मोदी, खुद ही बनाते थे अपना खाना, कभी-कभी दाल तड़का खाने पहुंच जाते थे भिवानी स्टैंड

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर इस सब के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हैं। ग्रोवर वो समय याद करते है, जब 1995 में नरेंद्र मोदी हरियाणा के प्रभारी बनकर आए था। तब बीजेपी के पास खुद का कार्यालय तक नहीं था। एक किराए के भवन से पार्टी की गतिविधियां चलाई जाती थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2024 पर 9:08 PM
किराए के भवन में हरियाणा BJP के प्रभारी बनकर आए थे नरेंद्र मोदी, खुद ही बनाते थे अपना खाना, कभी-कभी दाल तड़का खाने पहुंच जाते थे भिवानी स्टैंड
Haryana Lok Sabha Election 2024: किराए के भवन में हरियाणा BJP के प्रभारी बनकर आए थे नरेंद्र मोदी (FILE PHOTO)

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव में सभी 10 की 10 सीटें जीती थीं। इस बार भी पार्टी ने जीत के इस रिकॉर्ड को दोहराना के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब पार्टी का इस राज्य में खाता तक नहीं खुलता था। ये वो वक्त था, जब बीजेपी के पास हरियाणा में न तो चुनावी एजेंट बनने के लिए कार्यकर्ता होते थे और न ही संसाधन। आज बीजेपी के पास सब कुछ है। प्रदेश में भी सरकार है और केंद्र में भी सरकार है। कभी किराए के भवन से राजनीति करने वाली पार्टी के पास आज खुद का आलीशान दफ्तर भी है।

हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर इस सब के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हैं। ग्रोवर वो समय याद करते है, जब 1995 में नरेंद्र मोदी हरियाणा के प्रभारी बनकर आए था। तब बीजेपी के पास खुद का कार्यालय तक नहीं था। एक किराए के भवन से पार्टी की गतिविधियां चलाई जाती थीं। नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल की जोड़ी ने पूरे हरियाणा की खाक छानी।

हरियाणा में बीजेपी को किया खड़ा

दरअसल, जब मोदी गुजरात की राजनीति से बाहर आए, तो उन्हें हरियाणा का प्रभारी बनाया गया। इस पद पर उन्होंने 1995 से लेकर 2000 तक यानी करीब छह साल काम किया। हर जिले में गए और संगठन को नया तेवर दिया। उन दिनों कांग्रेस, इनेलो और हरियाणा विकास पार्टी का बोलबाला था। उसमें बीजेपी को खड़ा करना खुद में ही एक बड़ी चुनौती थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें