Get App

Lok Sabha Elections: 75 दिनों में 180 रैलियां और रोड शो...पीएम मोदी ने देश भर में कैसा किया मैराथन चुनावी अभियान

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार (30 मई) शाम समाप्त हो जाएगा। पीएम मोदी गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की इस आखिरी चुनावी रैली के बाद आज ही वह तमिलनाडु के कन्याकुमारी के लिए रवाना होंगे

Akhileshअपडेटेड May 30, 2024 पर 12:39 PM
Lok Sabha Elections: 75 दिनों में 180 रैलियां और रोड शो...पीएम मोदी ने देश भर में कैसा किया मैराथन चुनावी अभियान
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी आज आखिरी चुनावी रैली के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी रवाना होंगे

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में तक साधना में लीन रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 'ध्यान मंडपम' में दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार (30 मई) शाम समाप्त हो जाएगा। पीएम मोदी गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की इस आखिरी चुनावी रैली के बाद आज ही वह तमिलनाडु के कन्याकुमारी के लिए रवाना होंगे जहां उनका 1 जून तक ठहरने का कार्यक्रम है।

पीएम मोदी ने की मैराथन चुनावी अभियान

न्यूज18 द्वारा की गई गणना के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनावी मौसम में 180 से अधिक चुनाव अभियान कार्यक्रम किए, जिनमें उनकी रैलियां और रोड शो शामिल थे। 57 दिनों के अपने वास्तविक अभियान को देखते हुए पीएम मोदी ने इन 180 कार्यक्रमों को प्रतिदिन तीन से अधिक कार्यक्रमों की दर से पूरा किया। तीन दिन ऐसे थे जब पीएम ने एक ही दिन में पांच कार्यक्रम करने का फैसला किया, जबकि 22 दिनों में उन्होंने प्रतिदिन चार कार्यक्रम किए। मैराथन अभियान के दौरान वह देश के हर हिस्से में गए। पीएम ने मई में अभियान की गति को बढ़ाया जब उन्होंने एक महीन में 96 कार्यक्रम किए।

4 राज्यों पर बड़ा फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें