Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में तक साधना में लीन रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 'ध्यान मंडपम' में दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार (30 मई) शाम समाप्त हो जाएगा। पीएम मोदी गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की इस आखिरी चुनावी रैली के बाद आज ही वह तमिलनाडु के कन्याकुमारी के लिए रवाना होंगे जहां उनका 1 जून तक ठहरने का कार्यक्रम है।