BJP Election Manifesto: साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी ने 'ऐतिहासिक' पालमपुर के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए कहा कि 1989 के बाद इस प्रस्ताव के बाद से भाजपा ने एक लंबा सफर तय किया है। भारी जनादेश पर नजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा राम मंदिर को बनाने के लिए पालपमपुर प्रस्ताव के लक्ष्य को इस साल हासिल किया गया। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।