Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार (21 अप्रैल) को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के राज्यसभा सदस्य बनने पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते वे मैदान से भागकर राजस्थान से राज्यसभा में आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 'शाही परिवार' आजादी के बाद पहली बार अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं देगा। ऐसे में उसे लोगों से वोट मांगने का कोई हक नहीं है। पीएम मोदी बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में चुनाव प्रचार करने रविवार को राजस्थान में थे।