लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का रथ अब उत्तर प्रदेश के यादव बहुल इलाके में प्रवेश कर रहा है। चुनावी मौसम का आलम ये है कि कोई भी समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल को देखने से नहीं चूक सकता। कुछ घरों में छतों या पेड़ों तक पर साइकिलें लटकी हुई हैं। मैनपुरी के रहने वाले अनुभवी पत्रकार विजय पंकज ने इस तस्वीर के संकेत के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "छतों पर साइकिलों का दिखना इस बात का साफ संकेत है कि परिवार का वोट किधर जाएगा। यह समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में समर्थकों के लिए एक रैली स्थल की तरह बन गया, जो उनकी आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है।"