क्या बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का किया समर्थन? यहां जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Lok Sabha Elections 2024: आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने अपने 35 साल के कॅरियर में कभी किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सामने आया एक वीडियो फर्जी है। खान के प्रवक्ता के अनुसार इस संबंध में मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में FIR दर्ज करा दी गई है

अपडेटेड Apr 18, 2024 पर 11:29 AM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: वीडियो देखकर लगता है कि इसे AI का उपयोग करके एडिट किया गया है

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) सभी भारतीयों के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये आने वाले पीएम मोदी के कथित बयान की आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस के कई नेताओं और समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है। हालांकि जब इसकी पड़ताल की गई तो ये वीडियो डीपफेक पाया गया।

आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने अपने 35 साल के कॅरियर में कभी किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सामने आया एक वीडियो फर्जी है। खान के प्रवक्ता के अनुसार इस संबंध में मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में FIR दर्ज करा दी गई है। यह वीडियो AI तकनीक का उपयोग करके बनाया गया लगता है। 27 सेकंड की क्लिप में आमिर खान को कुछ कहते सुना जा सकता है।

मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR


आमिर खान के एक डीपफेक वीडियो के संबंध में मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस वीडियो में उन्हें कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते दिखाया गया था। खान के कार्यालय द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर खार थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) और IT एक्ट की संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की गई है।

कथित क्लिप 27 सेकंड की है जिसमें खान को जुमले से दूर रहने के बारे में बात करते देखा जा सकता है। अभिनेता के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा था कि खान ने पहले निर्वाचन आयोग के अभियानों के माध्यम से जागरूकता फैलाई है। लेकिन उन्होंने कभी किसी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं किया।

प्रवक्ता ने कहा कि आमिर खान ने कई वर्ष से निर्वाचन आयोग के जागरुकता अभियानों में भाग लिया है लेकिन कभी किसी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं किया। आमिर खान के प्रवक्ता के अनुसार उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मतदान करें और चुनाव प्रक्रिया में सक्रियता से हिस्सेदारी निभाएं।

क्या है वीडियो में?

27 सेकंड की क्लिप में आमिर खान भारत के एक समृद्ध देश होने के बारे में बात करते हैं, जहां प्रत्येक भारतीय नागरिक के बैंक खाते में कम से कम ₹15 लाख होने चाहिए। आमिर खान के एडिट वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "क्या कहा? आपके पास ये रकम (15 लाख) नहीं है? तो कहां गए आपके 15 लाख रुपये? जुमले वादों से रहो सावधान...''

हालांकि, यह वीडियो क्लिप फर्जी पाया गया, क्योंकि यह खान के सफल टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के प्रोमो का है जिसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। 2012 के चैट शो में आमिर खान ने देश भर के विभिन्न सामाजिक मुद्दों को उठाया था।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह का गुजरात में मेगा शो, राहुल गांधी केरल में करेंगे चुनाव प्रचार

असली वीडियो में उन्होंने "15 लाख" और "जुमला" जैसे शब्दों का उल्लेख नहीं किया है। वह ₹1 करोड़ के बारे में बोलते हैं और लोगों से इसके बारे में अधिक जानने के लिए रविवार का एपिसोड देखने के लिए कहते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 19 अप्रैल को शुरू होंगे। आम चुनाव 1 जून तक चलेंगे और मतगणना 4 जून को होगी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।