Get App

"INDI गठबंधन 'हिंदू शक्ति' को मिटाना चाहते हैं", कर्नाटक में राहुल गांधी और विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'शक्ति' वाले बयान पर सफाई दी है। राहुल गांधी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं

Akhileshअपडेटेड Mar 18, 2024 पर 5:20 PM
"INDI गठबंधन 'हिंदू शक्ति' को मिटाना चाहते हैं", कर्नाटक में राहुल गांधी और विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है

Lok Sabha Elections 2024 News Updates: कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को हिंदू विरोधी करार दिया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि मुंबई में कल (17 मार्च) 'इंडी' गठबंधन ने घोषणा की कि वे 'हिंदू शक्ति' को मिटाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य जनता को लूटकर खजाना भरना है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर हो जाती है। वह कर्नाटक में भी ऐसा ही कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि '4 जून को 400 पार' को साकार करने में आपकी भूमिका बड़ी होगी।

संबोधन की बड़ी बातें

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी के लिए आपका ये प्यार आशीर्वाद जनसमर्थन की ये लहर कर्नाटक के कोने-कोने में भाजपा को मिल रहा है, अपार जन समर्थन, ये ऊर्जा, ये दृश्य अपने आप में ऐसा लगा है कि पूरा मैदान ऊर्जा से भरा हुआ है। दूसरी तरफ भ्रष्टातार और तुष्टिकरण में डूबे INDI गठबंधन की नींद उड़ गई होगी।

- पीएम ने कहा कि कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को बहुत बड़ा धक्का लगा दिया है। मैं कांग्रेस के प्रति कर्नाटक के लोगों का आक्रोश देख रहा हूं, उनका गुस्सा समझ रहा हूं कांग्रेस सरकार के ऐसे रवैये के बीच बहुत जरूरी है कि कर्नाटक की लोकसभा की हर सीट पर BJP-NDA को विजय मिले। NDA के सांसद कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। यहां केंद्र की योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने में मदद करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें