Lok Sabha Elections 2024 News Updates: कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को हिंदू विरोधी करार दिया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि मुंबई में कल (17 मार्च) 'इंडी' गठबंधन ने घोषणा की कि वे 'हिंदू शक्ति' को मिटाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य जनता को लूटकर खजाना भरना है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर हो जाती है। वह कर्नाटक में भी ऐसा ही कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि '4 जून को 400 पार' को साकार करने में आपकी भूमिका बड़ी होगी।
