Get App

Lok Sabha Elections 2024: उद्धव की शिवसेना ने 17 प्रत्याशियों की जारी की पहली लिस्ट, MVA से अलग हुए प्रकाश आंबेडकर

Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना ने नरेंद्र खेडेकर को बुलढाणा से, संजय देशमुख को यवतमाल-वाशिम से, संजय वाकचौरे-पाटिल को मावल से, राजाभाऊ वाजे को नासिक से, भाऊसाहेब वाकचौरे को शिरडी से और नागेश पाटिल अष्टिकर को हिंगोली से अपना उम्मीदवार बनाया है

Akhileshअपडेटेड Mar 27, 2024 पर 12:54 PM
Lok Sabha Elections 2024: उद्धव की शिवसेना ने 17 प्रत्याशियों की जारी की पहली लिस्ट, MVA से अलग हुए प्रकाश आंबेडकर
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन में अब फूट पड़ती नजर आ रही है

Lok Sabha Elections 2024: उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (Uddhav Thackeray’s Shiv Sena) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार (27 मार्च) को 17 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते को रायगढ़ और अरविंद सावंत को दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी ने सभी पांचों निवर्तमान सांसदों को फिर से मैदान में उतारा है जो 2022 में संगठन के विभाजन के बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ थे। इन सांसदों में अरविंद सावंत (दक्षिण मुंबई), राजन विचारे (ठाणे), विनायक राउत (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग), ओमराजे निंबालकर (धाराशिव) और संजय जाधव (परभणी) हैं।

महाराष्ट्र में सत्ता-साझेदारी समझौते को लेकर अविभाजित शिवसेना के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होने के बाद सावंत ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। विचारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह क्षेत्र ठाणे का प्रतिनिधित्व करते हैं। शिंदे के विद्रोह के कारण, 1966 में बाल ठाकरे द्वारा स्थापित की गई शिवसेना का विभाजन हो गया था।

शिवसेना (UBT) ने छत्रपति संभाजीनगर से पार्टी के दिग्गज नेता चंद्रकांत खैरे को मैदान में उतारा है। खैरे 2019 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार इम्तियाज जलील से हार गए थे।

संजय पाटिल प्रत्याशी घोषित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें