Lok Sabha Elections 2024: उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (Uddhav Thackeray’s Shiv Sena) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार (27 मार्च) को 17 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते को रायगढ़ और अरविंद सावंत को दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी ने सभी पांचों निवर्तमान सांसदों को फिर से मैदान में उतारा है जो 2022 में संगठन के विभाजन के बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ थे। इन सांसदों में अरविंद सावंत (दक्षिण मुंबई), राजन विचारे (ठाणे), विनायक राउत (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग), ओमराजे निंबालकर (धाराशिव) और संजय जाधव (परभणी) हैं।