Lok Sabha Election 2024 Phase 5: आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों सोमवार यानी 20 मई को मतदान होगा। इस चरण में 49 लोकसभा सीटों पर कुल 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, साध्वी निरंजन ज्योति, कौशल किशोर, डॉ प्रवीण भारती पवार, शान्तनु ठाकुर, कपिल पाटिल, अन्नपूर्णा देवी, बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी, RJD की रोहिणी आचार्य शामिल हैं।