Get App

मणिशंकर अय्यर के बयान पर PM मोदी का पलटवार, 'कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है'

PM मोदी ने विपक्षी दल पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस के इस रवैये के कारण, जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 वर्षों तक आतंकवाद का सामना किया और देश ने कई आतंकवादी हमले देखे। आगे कहा कि भारत ने मन बना लिया है कि NDA लोकसभा में 400 सीटों के पार जाएगी। कांग्रेस के लोगों को ध्यान देना चाहिए कि देश ने अब तय कर लिया है कि 4 जून को उन्हें विपक्ष बनने के लिए जरूरी सीटें नहीं मिलेंगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 11, 2024 पर 4:54 PM
मणिशंकर अय्यर के बयान पर PM मोदी का पलटवार, 'कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है'
प्रधानमंत्री ने ओडिशा में कहा कि राज्य में में भाजपा, डबल इंजन की सरकार बनाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की 'पाकिस्तान के पास परमाणु बम है' वाली टिप्पणी को लेकर उन पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। पीएम ने कहा कि 'ये मरे पड़े लोग, देश के मन को भी मार रहे हैं।' 15 अप्रैल को एक इंटरव्यू में अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान एक सम्मानित राष्ट्र है और उसके पास भी परमाणु बम है। इसलिए भारत को उसके साथ बातचीत करनी चाहिए। ओडिशा के कंधमाल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर कटाक्ष किया और कहा कि जबकि "देश के पास परमाणु बम हैं," वह उन्हें बेचने के लिए किसी की तलाश कर रहा है। लेकिन बम की खराब गुणवत्ता के कारण ऐसा नहीं कर पा रहा है।

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'कांग्रेस कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। वो कहते हैं कि संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। ये मरे पड़े लोग, देश के मन को भी मार रहे हैं। वे पाकिस्तान के बम के बारे में बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि वे नहीं जानते कि उन्हें कैसे रखा जाए और वे अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं। लेकिन कोई भी उन्हें खरीदना नहीं चाहता क्योंकि लोग उनकी गुणवत्ता के बारे में जानते हैं।'

'कांग्रेस के कारण, जम्मू-कश्मीर ने 60 वर्षों तक आतंकवाद का सामना किया'

पीएम मोदी ने विपक्षी दल पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस के इस रवैये के कारण, जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 वर्षों तक आतंकवाद का सामना किया और देश ने कई आतंकवादी हमले देखे। देश कभी नहीं भूलेगा कि आतंकियों को सबक सिखाने के बजाय, ये लोग आतंकवादी संगठनों के साथ बैठकें करते थे। उन्होंने जांच शुरू करने की हिम्मत नहीं की। 26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी, कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें क्योंकि हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की उनमें हिम्मत नहीं थी। INDI गठबंधन के लोग सोचते थे कि उनका वोट बैंक प्रभावित होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें