Lok Sabha Polls 2024 Date: चुनाव आयोग (EC) द्वारा शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी होते ही देश भर में आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो गई है। आम चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद नतीजों का ऐलान होने तक पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। इससे सरकार के सामान्य कामकाज में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक आचार संहिता के मौजूदा स्वरूप पिछले 60 साल के प्रयासों और विकास का नतीजा है।