Get App

Lok Sabha Elections: भारत में अब 97 करोड़ मतदाता, चुनाव आयोग ने बताया, 2019 के बाद से 6% बढ़े वोटर

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने साथ ही कहा कि लैंगिक अनुपात 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण में पारदर्शिता के साथ-साथ मतदाता सूची की शुद्धता व शुचिता पर खास जोर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 6:19 PM
Lok Sabha Elections: भारत में अब 97 करोड़ मतदाता, चुनाव आयोग ने बताया, 2019 के बाद से 6% बढ़े वोटर
Lok Sabha Elections: भारत में अब 97 करोड़ मतदाता, चुनाव आयोग ने बताया, 2019 के बाद से 6% बढ़े वोटर

Lok Sabha Elections: भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने शुक्रवार को कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में लगभग 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र होंगे। उसने यह भी कहा कि 18 से 29 साल की उम्र के दो करोड़ से ज्यादा युवा मतदाताओं को मतदाता सूची (Voter List) में जोड़ा गया है।

आयोग के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। चुनाव आयोग ने कहा, “96.88 करोड़ मतदाता भारत में आगामी आम चुनावों के लिए मतदान करने के लिए रजिस्टर्ड है। ये दुनिया में सबसे बड़ा मतदाता वर्ग।”

चुनाव आयोग ने साथ ही कहा कि लैंगिक अनुपात 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण में पारदर्शिता के साथ-साथ मतदाता सूची की शुद्धता व शुचिता पर खास जोर दिया है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर चरण में राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ-साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण में शामिल अलग-अलग कार्यों के बारे में जानकारी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें