Get App

Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A. गुट में चर्चा के बिना ही AAP ने असम में उतार दिए उम्मीदवार, तीन सीटों पर नामों की घोषणा

Lok Sabha Elections 2024: चौंकाने वाली बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने असम की तीन लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का नाम ऐलान करने के बाद ये उम्मीद जताई है कि विपक्षी I.N.D.I.A. गुट उन्हें इन सीटों पर चुनाव लड़ने की अनुमति देगा, अब ये समझना थोड़ मुश्किल है कि जब बिना चर्चा के इस तरह के फैसले लेकर केजरीवाल की पार्टी क्या मैसेज देना चाहती है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 5:04 PM
Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A. गुट में चर्चा के बिना ही AAP ने असम में उतार दिए उम्मीदवार, तीन सीटों पर नामों की घोषणा
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए

आम आदमी पार्टी (AAP) ने आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में असम (Assam) की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की बृहस्पतिवार को घोषणा की और उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) उन्हें इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा। AAP के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है।

उन्होंने कहा, "हम एक परिपक्व गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन इसे स्वीकार करेगा। लेकिन चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीट के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे हैं।"

पाठक ने कहा, ‘‘अब सभी चीजों में तेजी लानी चाहिए। कई महीनों से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं। गठबंधन के संबंध में सभी फैसले तुरंत लिए जाने चाहिए।’’

पंजाब में भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी AAP

सब समाचार

+ और भी पढ़ें