आम आदमी पार्टी (AAP) ने आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में असम (Assam) की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की बृहस्पतिवार को घोषणा की और उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) उन्हें इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा। AAP के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है।
