उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। दोनों नेताओं को मंच पर एक साथ देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई। फूलपुर की चुनावी जनसभा में कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। हालात यहां तक पहुंच गए कि भीड़ मंच तक पहुंच गई। जिससे धक्का-मुक्की होने लगी। माइक के तार टूट गए। इसके बाद दोनों नेताओं का भाषण नहीं हो सका। इसके बाद दोनों नेताओं ने मंच पर ही आपस में चर्चा की। इस चर्चा में वाराणसी को क्यटो बनाने, बेरोजगारी, महंगाई, चीनी सीमा जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।