चर्चा है कि बाजार का भरोसा इस बात में घटा है कि बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने जा रही है। जब बाजार में गिरावट आती है लोग यह सोचने लगते हैं कि चुनाव के नतीजों के अनुमान में कुछ गड़बड़ है। ऐसे लोग यह मानकर चलते हैं कि मार्केट को सबकुछ पता है। उन्हें लगता है कि मार्केट बीजेपी की जीत का अनुमान लगाकर चल रहा है। ऐसा नहीं होने पर मार्केट गिरेगा। अगर आज ऐसी बात है तो क्या पांच साल पहले यह बात नहीं रही होगी? आइए पिछले लोकसभा चुनावों को देखते हैं।