लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए मतदान आगामी 13 मई को होंगे। इस चरण में चुनावी मैदान में उतरे 1710 उम्मीदवारों में से 21 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है, जबकि 24 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने घोषित किया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।