Get App

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने पहली लिस्ट में 33 मौजूदा सांसदों के काटे टिकट, लोकसभा चुनाव में इन नए चेहरों पर लगाया दांव

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार शाम को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बीजेपी ने 195 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। पार्टी ने इस लिस्ट में 33 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। इससे ये मालूम पड़ता है कि आने वाले दिनों में जो भी नई लिस्ट जारी होगी, उसमें भी इस तरह के कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2024 पर 9:42 PM
Lok Sabha Elections 2024: BJP ने पहली लिस्ट में 33 मौजूदा सांसदों के काटे टिकट, लोकसभा चुनाव में इन नए चेहरों पर लगाया दांव
Lok Sabha Elections 2024: BJP CEC की बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Elections 2024: केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 33 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों पर दांव लगाय गया है। लिस्ट में बीजेपी ने असम की 11 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। इनमें से छह उम्मीदवार मौजूदा सांसद हैं, जबकि बाकी पांच नए चेहरे हैं। पार्टी ने परिमल शुक्लाबैध्या को सिलचर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जहां 2019 के आम चुनाव में राजदीप रॉय ने जीत हासिल की थी।

दीफू सीट से पार्टी के उम्मीदवार अमर सिंह टिस्सो चुनाव लड़ेंगे। बिजुली कलिता मेधी गौहाटी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, जो रानी ओजा के पास है। रंजीत दत्ता सोनितपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। BJP ने मौजूदा सांसद रामेश्वर तेली को हटाकर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को डिब्रूगढ़ संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

छत्तीसगढ़ में चार नए चेहरे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए BJP उम्मीदवारों की लिस्ट में चार चेहरे नए हैं। जांजगीर चांपा (SC) सीट से, मौजूदा सांसद गुहाराम अजगल्ली की जगह पार्टी के उम्मीदवार कमलेश जांगड़े चुनाव लड़ेंगे। रायपुर से, वरिष्ठ BJP नेता बृजमोहन अग्रवाल मैदान में उतरेंगे, न कि सुनील कुमार सोनी, जिन्होंने 2019 में सीट जीती थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें