Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 24 से 48 घंटों के भीतर अपने 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत ज्यादातर शीर्ष नेताओं के नाम होंगे। भगवा पार्टी ने अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर फैसला लेने के लिए गुरुवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी में एक चुनावी बैठक की, जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को विदिशा से मैदान में उतारने पर चर्चा हुई। इस सीट से दिवंगत नेता सुषमा स्वराज ने कई बार चुनाव लड़ा और जीता भी है।