Get App

BJP की नई लिस्ट जारी! चंडीगढ़ से किरण खेर का कटा टिकट, आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलूवालिया लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काटकर बीजेपी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, एसएस अहलूवालिया को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया गया है। गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के सामने पारस नाथ राय को मैदान में उतारा है

Akhileshअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 2:10 PM
BJP की नई लिस्ट जारी! चंडीगढ़ से किरण खेर का कटा टिकट, आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलूवालिया लड़ेंगे चुनाव
Lok Sabha Elections 2024: चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काटकर संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की 10वीं लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर (Kirron Kher) का टिकट काटकर बीजेपी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। संजय टंडन चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। फिलहाल वह हिमाचल प्रदेश के बीजेपी सह प्रभारी भी हैं।

वहीं, एसएस अहलूवालिया (SS Ahluwalia) को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया गया है। अहलूवालिया का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) से होगा।

बीजेपी फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद (प्रयागराज) से नीरज त्रिपाठी और कौशांबी से विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कट गया है।

केंद्र में 10 साल से सत्ताधारी बीजेपी  ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उत्तर प्रदेश की बलिया सीट से टिकट दिया है। इसके अलावा गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के सामने पारस नाथ राय को मैदान में उतारा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें