Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट फरवरी के अंत तक जारी कर देगी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पहली लिस्ट में करीब 100 उम्मीदवारों के नाम होंगे। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों की सीटों के उम्मीदवारों के नाम होंगे। इन सीटों को कमजोर माना जा रहा है, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी इन पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी।