Get App

Lok Sabha Elections 2024: मुस्लिमों को साधने के लिए उत्तर प्रदेश में BJP चलाएगी खास अभियान

Lok Sabha Elections 2024: BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि मोर्चा के नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल 4,100 गांवों में जाकर सरकार की अलग-अलग योजनाओं और अल्पसंख्यक समाज के लिए सरकार की तरफ से किए गए कामों के बारे में बताएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2024 पर 6:36 PM
Lok Sabha Elections 2024: मुस्लिमों को साधने के लिए उत्तर प्रदेश में BJP चलाएगी खास अभियान
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्र में 'कौमी चौपाल' आयोजित करेगी BJP

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) के मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्रों में इस समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अल्पसंख्यक मोर्चा 4,100 से ज्यादा गांवों में ‘कौमी चौपाल’ आयोजित करके मुस्लिमों की बीच अपनी पैठ बनाने की तैयारी में है। बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 23 लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले ‘कौमी चौपाल: कौम की बात, कौम के साथ’ कार्यक्रम के लिए लोकसभा क्षेत्रवार प्रभारी तैनात करेगा। इस अभियान की शुरुआत आगामी 10 फरवरी को मुजफ्फरनगर जिले के कसेरवा गांव से की जाएगी।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि मोर्चा के नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल 4,100 गांवों में जाकर सरकार की अलग-अलग योजनाओं और अल्पसंख्यक समाज के लिए सरकार की तरफ से किए गए कामों के बारे में बताएंगे।

'मुसलमानों को BJP के साथ जोड़ना है'

उन्होंने बताया कि इस दौरान मुसलमानों से यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि वे सरकार से और क्या चाहते हैं। साथ ही उनकी अलग-अलग समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। हर चौपाल में 200-250 लोगों को एकत्र किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें