Get App

Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने IAF के काफिले पर हमले को बताया 'स्टंट', BJP ने बताया 'शर्मनाक' तो देनी पड़ी सफाई

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने चन्नी के बयान की सख्ती से निंदा करते हुए कांग्रेस से पूछा कि क्या यह चुनाव जीतने के लिए सैनिकों का अपमान करेगी। उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष से चन्नी की टिप्पणी पर माफी मांगने को कहा

Akhileshअपडेटेड May 06, 2024 पर 5:15 PM
Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने IAF के काफिले पर हमले को बताया 'स्टंट', BJP ने बताया  'शर्मनाक' तो देनी पड़ी सफाई
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने चन्नी के बयान को भयावह और सैनिकों के प्रति अपमानजनक बताया

Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ आतंकी हमले को लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत दिलाने के लिए किया गया 'स्टंट' करार दिया। इस हमले में भारतीय वायुसेना (IAF) के एक जवान की मौत हो गयी थी और चार अन्य घायल हो गए। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार की टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेतृत्व से इस बयान से सैनिकों का अपमान करने के लिए देशवासियों से माफी मांगने को कहा। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चन्नी के बयान को भयावह और सैनिकों के प्रति अपमानजनक बताया।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुये हमले संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए चन्नी ने कहा, "ये स्टंटबाजी हो रही है, हमले नहीं हो रहे हैं।" पंजाब के जालंधर में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।" बता दें कि चन्नी जालंधर सुरक्षित सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

एक जवान शहीद

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन सप्ताह पहले शनिवार को पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया और चार घायल हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें