Lok Sabha Elections 2024: राजधानी लखनऊ के ही एक कस्बे मोहनलालगंज के मोहम्मद सुलेमान कहते हैं की उनके पुरखों ने तो हमेशा कांग्रेस (Congress) को वोट दिया था, लेकिन जब से वह बड़े हुए हैं, तब से वह यही देख रहे हैं कि मुसलमानों के बीच साइकिल का जोर रहता है। उन्हें नहीं याद कि कभी पंजे को वोट दिया हो। कांग्रेस को भी वोट देना चाहते हैं, लेकिन क्या करें वो जीत नहीं सकती। सुलेमान जो कह रहे हैं, राजनीतिक हकीकत भी यही है। पिछले लगभग 35 सालों से मुस्लिम मतदाताओं के बड़े हिस्से पर समाजवादी पार्टी (SP) ने कब्जा कर रखा है। क्या इस बार कोई बदलाव होगा? 1989 के बाद प्रदेश की राजनीति में ऐसा पलटा खाया कि मुसलमान कांग्रेस को छोड़कर मुलायम के साथ हो लिया और अभी भी वह उनके पुत्र अखिलेश यादव को के साथ ही खड़ा है।