Get App

Lok Sabha Elections 2024: फर्रुखाबाद सीट SP के खाते में जाने से खफा हैं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, निर्दलीय मैदान में उतरेंगे?

सपा-कांग्रेस ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA गठबंधन) के तहत उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी है, जिसके तहत कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सहित 17 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जबकि फर्रुखाबाद सीट सपा के खाते में चली गई है, जहां से सलमान खुर्शीद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे

Akhileshअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 7:45 PM
Lok Sabha Elections 2024: फर्रुखाबाद सीट SP के खाते में जाने से खफा हैं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, निर्दलीय मैदान में उतरेंगे?
Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कांग्रेस-सपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है

Lok Sabha Seat 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (salman Khurshid) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस (Congress) के बीच गठबंधन पर असंतोष व्यक्त किया है। फर्रुखाबाद सीट SP के खाते में जाने से खफा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। सलमान खुर्शीद ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में खुर्शीद ने सवाल उठाया कि इस गठबंधन के कारण फर्रुखाबाद के साथ उनके रिश्ते को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चिंता सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों सहित सभी के भविष्य की है।

खुर्शीद ने अपने लचीलेपन पर जोर देते हुए कहा कि वह टूट सकते हैं, लेकिन झुकेंगे नहीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकाबिल का है, आने वाली नस्लों का है। किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं। टूट सकता हूं,झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नघमे सुनाता रहूं।"

17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस (Congress-SP alliance in UP)

समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध दूर हो गया है। दोनों पार्टियों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA गठबंधन) के तहत बुधवार को प्रदेश में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी, जिसके तहत कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सहित 17 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें