Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेतृत्व दोनों ने अंतिम रूप दिया है और सहमति जताई है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसका मतलब यह है कि समाजवादी पार्टी इन 17 सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इन17 सीटों में एक रायबरेली भी है, जिससे एक बार फिर से अटकलें तेज हो गई हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरेंगी। रायबरेली कांग्रेस का गढ़ है, जिसे पार्टी खोना नहीं चाहेगी। साथ वो भी ये चाहती होगी कि वहां कोई सपा उम्मीदवार न हो।