लोकसभा चुनावों में अब तक दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। 2019 के मुकाबले इन दोनों चरणों में 8.7 लाख ज्यादा वोटर्स ने मतदान किए हैं। यह पिछले बार के लोकसभा चुनावों के मुकाबले 0.4 फीसदी ज्यादा है। एसबाई रिसर्च की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। यह रिपोर्ट 6 मई को आई है। एसबीआई रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में कम वोटिंग का लगाया जा रहा अनुमान सही नहीं है। उसने कहा है कि 2019 की तुलना में इस बार वोटर्स की संख्या में अच्छी वृद्धि हुई है।