असम में लोकसभा चुनावों (Assam Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण की वोटिंग में सिर्फ एक दिन बचा है। यह चरण असम के लिए बहुत अहम है, क्योंकि इस बार उन सीटों पर मतदान हो रहे हैं, जिनमें मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। 26 अप्रैल को करीमगंज, सिलचर, नागांव, दरांग-उदलगुरी और दिफू में वोटिंग होने वाली है। नागांव की सीट कांग्रेस के पास है। बाकी सभी सीटें बीजेपी के पास हैं। दीफू की सीट जनजाति के लिए आरक्षित है, बाकी सभी सीटों पर बंगाली बोलने वाली मुस्लिम आबादी की अच्छी संख्या है। सिलचर और करीमनगर में बंगाली हिंदू लोगों की अच्छी आबादी है।