Get App

'BRS और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं', तेलंगाना में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi Telangana visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में 56,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के आधिकारिक समारोह में राज्य की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित अन्य लोग शामिल हुए

Akhileshअपडेटेड Mar 04, 2024 पर 1:26 PM
'BRS और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं', तेलंगाना में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
PM Modi Telangana visit: पीएम मोदी ने कहा कि BRS के जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला

PM Modi Telangana visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना में बिजली, रेल और सड़क क्षेत्रों से संबंधित 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। लंबे समय बाद तेलंगाना के किसी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की और आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मंच साझा किया। भारत राष्ट्र समिति (BRS) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अतीत में कई मौकों पर राज्य में प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रमों से दूरी बनाई थी।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अन्य परियोजनाओं के अलावा पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की 800 मेगावाट (यूनिट-2) क्षमता वाली तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने झारखंड के चतरा में स्थित उत्तरी करणपुरा ताप विद्युत परियोजना की 660 मेगावाट (यूनिट-2) भी राष्ट्र को समर्पित की।

यह देश का पहली 'सुपरक्रिटिकल' ताप विद्युत परियोजना है, जिसकी कल्पना इतने बड़े आकार के एयर कूल्ड कंडेनसर (एसीसी) के साथ की गई है, जो पारंपरिक 'वॉटर-कूल्ड कंडेनसर' की तुलना में पानी की खपत को एक तिहाई तक कम कर देता है।

इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने ही किया था। इस मौके पर रेवंत रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक बड़े भाई की तरह हैं और राज्य को मोदी के गृह राज्य गुजरात की तरह प्रगति के लिए उनके समर्थन की जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें