Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Polls) में 400 सीटों के साथ सत्ता में लौटने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लक्ष्य को पूरा करने में महाराष्ट्र (Maharashtra) एक अहम राज्य बन कर उभरेगा। राज्य के 48 सीटें इस आम चुनाव काफी कुछ तय करेंगी। आगे बढ़ने से पहले अगर 2019 के चुनाव नतीजों पर एक नजर डाली जाए, तो BJP ने 23 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना (Shiv Sena) ने राज्य में 18 सीटें जीती थीं। NCP के पास चार सीटें थीं और कांग्रेस के पास सिर्फ एक सीट थी।