Lok Sabha Elections 2024: संसद (Parliament) में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीजेपी के लिए 370 से ज्यादा और कांग्रेस (Congress) के लिए 40 सीट से कम सीटों की भविष्यवाणी कर के लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पार्टी का एजेंड सेट कर दिया है। NDA में नीतीश कुमार की JDU को सफलतापूर्वक वापस लाने के बाद BJP TDP, अकाली दल और RLD जैसे अपने पुराने सहयोगियों को भी "घर वापसी" के लिए लुभा रही है। उनका टारगेट आसान है- आने वाले चुनावों में भारतीय राजनीति में कांग्रेस की प्रासंगिकता खत्म करना। विपक्षी खेमे का मूड फीका है और कई लोग I.N.D.I.A. गुट का साथ छोड़ चुके हैं।