देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे और रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नामांकन से पहले मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में षोडशोपचार विधि से पूजन करेंगे। फिर काल भैरव मंदिर में विशेष पूजा कर जीत का आशीर्वाद लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी को फिर से भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पीएम मोदी वाराणसी सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे। पीएम मोदी वाराणसी से हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं।