Lok Sabha Elections 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नवादा के कुंतीनगर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान इंडी गठबंधन, कांग्रेस और RJD पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। भाजपा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट मां रहे हैं। पीएम मोदी पहले गया एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए नवादा पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में जो देश में काम हुआ। वह काम आजादी के 6 दशकों में नहीं हुआ था। जिसका नतीजा है कि गरीबी रेखा से लोग बाहर आए हैं।