Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने विपक्ष के I.N.D.I.A. गुट की टेंशन एक बार फिर बढ़ा दी है। क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि उनकी पार्टी इस महीने का आखिर तक राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे। इससे पहले भी भगवंत मान ये कह चुके हैं कि पंजाब की सभी 13 सीटों पर वे अपने उम्मीदवार उतारेंगे और कांग्रेस (Congress) से उनका कोई गठबंधन नहीं हैं।