Get App

Lok Sabha Elections 2024: AAP ने फिर बढ़ा दी I.N.D.I.A. की टेंशन, पंजाब की सभी 13 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवारों, CM भगवंत मान ने बताया कब आएगी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए CM मान ने कहा, "देश में पंजाब हीरो बनेगा। 2024 लोकसभा चुनाव में आम आदमी के पक्ष में लोकसभा की सभी 13 सीटें आएंगी। आम आदमी पार्टी पंजाब के सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब में गठबंधन के लिए हमारे कांग्रेस से कोई बातचीच नहीं हो रही है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 10, 2024 पर 5:25 PM
Lok Sabha Elections 2024: AAP ने फिर बढ़ा दी I.N.D.I.A. की टेंशन, पंजाब की सभी 13 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवारों, CM भगवंत मान ने बताया कब आएगी लिस्ट
Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नई दिल्ली में आप के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए

Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने विपक्ष के I.N.D.I.A. गुट की टेंशन एक बार फिर बढ़ा दी है। क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि उनकी पार्टी इस महीने का आखिर तक राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे। इससे पहले भी भगवंत मान ये कह चुके हैं कि पंजाब की सभी 13 सीटों पर वे अपने उम्मीदवार उतारेंगे और कांग्रेस (Congress) से उनका कोई गठबंधन नहीं हैं।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "इस महीने के आखिर तक हम पंजाब से अपने सभी 13 और चंडीगढ़ से 14वें उम्मीदवार की घोषणा कर देंगे।"

इससे पहले जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया था, तब भी भगवंत मान ने कहा था कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी आम चुनाव अकेले ही लेड़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें