Get App

Lok Sabha Elections 2024: दो दिन में BJP को दो झटके! अब चुरू के BJP सांसद राहुल कस्वां ने थामा कांग्रेस का हाथ

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल कस्वां ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। खड़गे ने पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे। खड़गे ने कहा कि मुझे खुशी है कि सामंतवादी लोगों के खिलाफ लड़ने वाले राहुल कस्वां जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 11, 2024 पर 3:41 PM
Lok Sabha Elections 2024: दो दिन में BJP को दो झटके! अब चुरू के BJP सांसद राहुल कस्वां ने थामा कांग्रेस का हाथ
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के चुरू से लोकसभा सांसद राहुल कस्वां BJP से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) से लोकसभा सांसद राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। खड़गे ने पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। ये दो दिन में बीजेपी को दूसरा झटका है, क्योंकि उसके दो मौजूदा सांसद पार्टी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल कस्वां ने कहा, "मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का आभारी हूं। मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं, क्योंकि मुझे 10 साल तक लोगों के लिए काम करने का मौका मिला। किसानों की आवाज को नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया।"

BJP ने काट दिया था राहुल कस्वां का टिकट

BJP की तरफ से लोकसभा टिकट काटे जाने के बाद राहुल कस्वां ने नाराजगी के चलते यह कदम उठाया है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले कस्वां ने भारतीय जनता पार्टी और संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें