Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) से लोकसभा सांसद राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। खड़गे ने पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। ये दो दिन में बीजेपी को दूसरा झटका है, क्योंकि उसके दो मौजूदा सांसद पार्टी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं।