Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर 8 मार्च को भाजपा ने अपने सहयोगी दलों से बातचीत की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर हुई यह बैठक दो घंटे से ज्यादा चली। शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार को 30 सीटों पर महाराष्ट्र में भाजपा के चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी। उन्होंने शिंदे को कुछ लोकसभा सीटों पर उम्मदावार बदलने की भी सलाह दी। दरअसल, भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि कुछ मौजूदा उम्मीदवारों को टिकट देने से भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन पर भाईभतीजावाद के आरोप लग सकते हैं। उधर, पवार को भी अपने कुछ उम्मीदवार बदलने पड़ सकते हैं।
