Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा के चुनावों में हर बार बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा दाखिल करते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि इनमें से कितने जीतते हैं। 1951 से 2019 तक लोकसभा के 17 चुनाव हो चुके हैं। इन चुनावों में कुल 48,103 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था। लेकिन जीत सिर्फ 234 उम्मीदवारों को मिली। कम से कम 47,163 उम्मीदवारों को अपनी जमानत तक गंवानी पड़ी। दूसरी लोकसभा के चुनाव 1957 में हुए थे। इस चुनाव में सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। तब 42 निर्दल उम्मीदवार लोकसभा में पहुंचे थे। इससे पहले 1951 के लोकसभा चुनावों में 37 निर्दल उम्मीदवार जीतने में सफल हुए थे। अंतिम बार 1989 में लोकसभा चुनाव जीतने वाले निर्दल उम्मीदवारों की संख्या डबल डिजिट (10 से 99 के बीच) में पहुंची थी।